Monday, September 23, 2013

Love... in a Metro / Aankhein teri kitni haseen

They were soul-mates. Or at least that was the way I saw it.

They both took the metro from Vaishali, the one that left around 7:30 am; and often enough ended up in the same metro and compartment. For some obscure feminist reason, she chose not to travel in the ladies compartment; but I guess that was just as well, for I hoped it'll bring them closer.

As fate would have it, one day, they ended up sitting together. And when a guy started making passes at her, he was man enough to ask him to keep his hands off her. Now, I felt this should have been a reason good enough for them to get to know each other; but even in the middle of saying thanks she was interrupted by a sudden "Aankhein teri kitni haseen...". It was his cellphone and he had to take it. She just smiled and started looking the other way. (What a random song to have as a ringtone!)

And then it was back to routine... the same boarding from Vaishali and getting down at Barakhamba Road. Frankly, it was getting frustrating. Didn't they see it? They were meant to be together and they had all this time, which they were wasting doing nothing. The universe was *literally* conspiring to bring them together and these two stupid souls were not even aware that the other existed!


Thankfully, the incident was not entirely without a result, because whenever she heard the familiar ringtone, she would look that way and steal a look at him. He was kind of cute, she thought. And the fact that he never looked her way gave him a mysterious air. She was slowly getting smitten, without ever having spoken to him.

He, on the other hand, was clueless as ever. If only there was some way for him to notice her ...

And then, it happened! It was an unusually quiet day in the metro, when she heard the ringtone. As if on cue, her eyes followed the sound. But that face was nowhere to be seen. She frantically started scanning every face. At the exact moment of the phone going off, he too started looking for whoever had the same ringtone as his. And then, their eyes met. Straight away he knew it was he her eyes sought, and wondered how he could have missed those enormous, wondrous eyes all this time. Eyes that, despite thick-framed glasses, were the most gorgeous ones he had ever seen. Eyes that changed colors from searching to flustered to embarrassed, all in a moment's time.

He smiled, she blushed. And that was the day they found their connection.

*sigh* If only I didn't have to work in such mysterious ways!

Tuesday, August 27, 2013

Two love stories

भाग - १ 

'मरवाओगी एक दिन तुम मुझे', मैं अक्सर उससे कहता था। वो - यानी मधुमिता - हवा की तरह आज़ाद और आँधी की तरह जिसकी ज़िन्दगी छुए उसे तबाह करने वाली। हम एक-दूसरे को नौ सालों से जानते थे, जब वो १७ साल की थी । और करीब-करीब इतने ही सालों से मैं उसको चाहता था, ये बात वो खुद भी जानती थी। और वो; इन नौ सालों में सात बार तो उसे 'सीरियस वाला' प्यार हो चुका था । ये ज़रूर था कि इन नयी मोहब्बतों के लम्बे-लम्बे किस्से हों, ब्रेक-अप पर टूटे दिल के टुकड़े या 'उस कमीने' को मारने के लम्बे-चौड़े प्लान्स - सब लेकर आना उसको मेरे ही पास होता था ।

लड़का जितना बड़ा कमीना हो, मधुमिता को उतना ही भाता था । उसका सबसे नया प्यार, सुधांशु, अव्वल दर्जे का निकम्मा था (खैर, मेरी तो उसके हर दोस्त के बारे में तक़रीबन यही राय थी) । पर जिस तरह से सुधांशु उससे से पेश आता था, कितनी ही बार मैंने खुद को उसको मारने से रोका होगा ।

वक़्त के साथ शायद कुछ अक़्ल मधुमिता में भी आ रही थी, या शायद सुधांशु के कमीनेपन का असर था; पर इन दिनों वो कुछ अलग ही नज़र आ रही थी । सुधांशु की दिन-ओ-दिन बढ़ती शिकायतों की लिस्ट छोटी होते-होते अब तक़रीबन ग़ायब हो चुकी थी । ये withdrawal symptoms मैं पहले भी देख चुका था। ये प्यार भी अब चंद ही दिनों का ही मोहताज था । पर साथ ही  कुछ था, जो हर बार से अलग था । उसका मुझसे बात करने का संजीदा लहज़ा, देखने का ढंग - पता नहीं क्या था, जो अब जब भी हम साथ होते, किसी नयी ही सतह पे दिल को छू जाता था ।

उन्ही दिनों, एक और बड़ी खुशख़बरी मुझे मिली । आख़िर जिस dream job के लिए मैं पिछले एक साल से तैयारी कर रहा था - वहां से बुलावा आ ही गया था । पंद्रह दिनों के अन्दर मुझे हैदराबाद के लिए निकलना था । उस रात हमने बहुत देर तक celebrate किया । रात के क़रीब दो बज रहे होंगे । हम फ़र्श पर लेटे हुए थे, हथेलियाँ ठन्डे संगमरमर को छूती हुईं --- उसको बहुत पसंद था । शायद नशे का असर था या उससे दूर जाने का ख़याल, अचानक ही मेरे मुँह से निकल गया - 'शादी करोगी मुझसे?' एक मिनट के लिए तो मैं खुद भी भौचक्का रह गया, इस बेवकूफ़ी पर । पर फिर लगा, एक न एक दिन तो कहना ही था, आज से अच्छा मूड और मौका कहाँ मिलता ।

उसके 'तुम पागल हो गए हो क्या?' ने मुझे वापस धरातल पर ला खड़ा किया, 'तुम्हे पता है मेरे और सुधांशु के बारे में!!'
'पर… तुम सीरियस ही कब होती हो?'
'इस बार हूँ… '
'पर वो एक नंबर का गधा है । तुम तो खुद ही कहती हो, he's a jerk?'
'शायद इसीलिए … मुझसे वजह मत पूछो, मैं खुद तुमसे इतने दिनों से बात करना चाहती थी । हर बार सब तुमसे ही बताया,
इस बार जब बताना सबसे ज़रूरी था, पता नहीं क्यूँ हिम्मत ही नहीं हुई । '

वो अब रो रही थी । मैंने हज़ार बार उसके आँसू पोंछे थे, पर आज पता नहीं क्यूँ बहुत चिढ़ सी हुई । लगा, कितनी खोखली है ये, मैं भी क्या सोच रहा था । बस, मैं उठा और कमरे में जा के दरवाज़ा भड़ाम से बंद कर दिया ।

वो हमारी आख़िरी मुलाक़ात थी ।
------------

भाग - २ 

हैदराबाद । नया शहर, नए लोग । पंद्रह रातों में जी भर रो कर और आत्महत्या के बारे में सोच-सोच कर दिल, दिमाग़ सब खाली हो चुका था । इस अजनबी शहर में आ कर उस खालीपन के अलावा कोई था भी नहीं मेरे दिन और रात भरने के लिए । ऐसे में मुझे मिली मीता । मीता - मेरी coworker - एक बच्चे के जैसी नादान और दुनिया की चालबाजियों से कोसों दूर । पहले-पहल तो मेरे cynical दिमाग़ को यक़ीन ही नहीं आया कि कोई इतना सुलझा हुआ भी हो सकता है - ख़ास तौर पर ऐसा ख़ुशशक्ल इंसान ।

मीता को मैंने सब कुछ बता दिया था, मधुमिता के character flaws को थोड़ा छुपाते हुए - क्यूंकि वो भी बता देने पर मैं निश्चित तौर पर गधा नज़र आता । एक बात ये भी थी, कि एक intense love story वाला background होने से मैं मीता के लिए कुछ ज्यादा desirable हो जाऊँगा और उसकी सहानुभूति पाना कुछ आसान, इतनी समझ थी मुझमें । एक बार को कुछ अपराध-बोध भी हुआ उसे ऐसे manipulate करते हुए, पर मैं दोबारा सब कुछ पा के हारना नहीं चाहता था, सिर्फ़ अपनी अच्छाई का भरम रखने के लिए ।

बहरहाल, ऐसी कोई नौबत आई नहीं और मीता को मुझसे प्यार भी हो गया, और हम में प्यार का इकरार भी हो गया ।मेरे मधुमिता के नौ साल के obsession को ग़ायब होते नौ हफ्ते भी नहीं लगे - हालाँकि मैं इसमें कुछ credit मधुमिता के खोखलेपन को भी देता हूँ । मन ही मन मैंने उसे Madame Bovary नाम से बुलाना शुरू कर दिया था । पता नहीं अचानक मधुमिता के लिए उपजी ये घृणा और मीता के लिए उमड़ा प्यार सच्चा था या सिर्फ़ एक reflex; पर मैं दिन में दस बार भगवन को शुक्रिया कहने को ज़रूर रुकता था, मेरी जान बचाने के लिए ।  मुझे अपनी ख़ुशकिस्मती पर यक़ीन ही नहीं हो रहा था -- मानो मेरे बिना कुछ किये-धरे किसी ने मेरी ज़िन्दगी का chaos हटा के सब कुछ क़रीने से सजा दिया हो ।मीता सिर्फ़ मेरी थी और मैं उसका ।


मीता के लिए किसी को अपने इतने क़रीब आने देना एक बहुत बड़ी बात थी । अपनी निज़ी ज़िन्दगी को लेकर वो बहुत ही guarded थी । तो जब अपने birthday पर उसने मुझे अपने घर पर बुलाया, ये उसके लिए  विश्वास का एक बड़ा क़दम था। उसका घर भी उसका ही एक extension था - सब कुछ क़ायदे से लगा हुआ, balcony में कुछ गमले, एक बड़ा सा bookshelf । हर चीज़ अपनी जगह पर । 'कमाल है! तुम अगर मधुमिता का घर देख लो तो पागल हो जाओ । वहां कुछ भी ढूँढ पाना impossible है' - ये बोलते हुए मैंने कुछ सोचा ही नहीं। 

बस, मानो एक ब्लास्ट ही हो गया । मीता को इतने गुस्से में मैंने कभी नहीं देखा था - 'तुमको पता भी है तुम क्या कर रहे हो? तुम मेरे बहाने हर दिन सिर्फ़ उसे याद कर रहे हो। वो ऐसा कहती है वो ऐसा करती है.… अच्छी-बुरी जैसी भी है, तुम्हारे दिमाग़ में सिर्फ़ वही है । मैं कुछ भी कर लूँ मुझे हमेशा एक yardstick से नापा जाएगा, और मैं उसके लिए तैयार नहीं हूँ । और मुझे नहीं लगता कि तुम खुद उसके अलावा अभी किसी और के लिए तैयार हो । ' इससे पहले कि मेरा ताज्जुब और गुस्सा ख़त्म हो, और मैं कुछ बोल पाऊं - 'एक बात और, मधुमिता ने तुमसे कभी झूठ नहीं बोला - तुमसे अच्छा-बुरा कभी कुछ नहीं छुपाया ।  इतना यक़ीन प्यार की हद है । '

------------

भाग - ३ 

उस दिन के बाद मीता और मैं कई बार मिले ।लेकिन जो एक दरार आ गयी थी, उसको भरना नामुमकिन था, ये हम दोनों जानते थे । इसलिए जब उसको US जाने का offer आया तो न उसने रुकने की इच्छा जताई, न मैंने उसको रोकने की कोशिश की । 

चार महीने और बीत गए, पर मधुमिता पर मेरा गुस्सा कम नहीं हो रहा था । और कितनी बार उसके चलते मुझे सब कुछ खोना पड़ेगा? 

तो इसलिए उस दिन जब घंटी बजने पर दरवाज़ा खोल, और सामने मधुमिता को देखा, तो एक बार कुछ कहते ही नहीं बना । I still hated her. दो साल हो गए थे, और ऐसे-कैसे वो बिना कुछ बताये, बिना पूछे, यहाँ चली आई है? किस अधिकार से? 

पहली बात उसने ही कही, 'ऐसे भी कोई जाता है बिना बताये, बिना पूछे? मरवाओगे एक दिन तुम मुझे!'

……………. 

Friday, May 17, 2013

Wo Shaam Kuchh Ajeeb Thi

She couldn't just barge in my house like that! It's been two years!

There she was, sitting in the balcony, sipping what seemed like one of Hitesh's concoctions, talking to him like they were long lost friends. Hitesh - my roommate, and more importantly, my drinking mate and her archenemy. On seeing me, Hitesh excused himself. Where did he learn these manners? Today was turning to be stranger by the minute.

I went after him.
"I thought you hated her", I said.
"She's not half bad!"
"Really? How do you figure?"
"We chatted."
"Just like that? What about all that talk of how she's a b*tch?"
"Well, the vodka helped."
"And you drank vodka! What's gotten into you?"

Grinning like a Cheshire cat, he slammed the door on my face. I had to pause, reign my thoughts before I could go back to the balcony and face her.

There she was, sitting like it was any other day. She nonchalantly, almost absent-mindedly, patted the chair asking me to sit down. As if I was the outsider in this house!

And then she started talking of movies. It was her only connection to the outside world. That, and cricket. She hardly talked of anything else, especially when she was nervous. There was no mention of what happened two years ago and ever since.

"Can I have another one of these?", she touched the empty glass. Her eyes already had the glassy, faraway look.

Meanwhile, Hitesh has taken to playing all sort of inappropriate songs, right from "Wo shaam kuchh ajeeb thi" to "Tum aa gaye ho, noor aa gaya hai". And when he played "Tere bina zindagi se koi shikwa to nahin", she said in a spot-on imitation of Suchitra Sen's voice "Do baras lambi thi na?" and started laughing.

Alcohol helped her loosen up. I was dreading 'the talk'. But she never brought it up. I was secretly glad that she was back like nothing had happened. And then she blurted, "I'm moving to Tennessee." I was shocked and probably heartbroken, I think, but the vodka ensured it didn't show on my face.

"Let's watch Before Sunset. We never got to watch it together.", she said. At this point, she was too drunk to understand any of it. But we had both watched it many times, so I played it and ordered pizza. We watched in silence till the pizza came. And then ate in silence. It was our movie, there was no need to say anything. And we were too wasted to be talking.

Midway the movie and the pizza, she fell asleep. At that moment, she didn't look that pretty. But she seemed perfectly at home, right in the middle of those half-filled glasses and half-eaten pizza; the flickering images from TV casting lights and shadows on her face. I knew she didn't want to leave. I just had to make her stay. And that, my lord, is when I killed her.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...